Tricity Today | पुलिस टीम युवती का रेस्क्यू करते हुए
Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में सेक्टर-25 स्थित एलिवेटेड रोड के सामने शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। घटना में युवती सीधे उछलकर एलिवेटेड के पिलर पर जा अटकी। किस्मत से युवती की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के कई वीडियो हुए वायरल
सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और युवती का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। इस पूरी घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक वीडियो में युवती को एक युवक को पिलर पर पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। जबकि कुछ वीडियो में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम युवती का रेस्क्यू करते दिखाई दे रही है।