ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक : सेक्टर के पार्क में बच्ची पर किया हमला, कई जगह काटा

Google Image | Symbolic Photo



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में कुत्तों का आतंक बरकरार है। इस बार कुत्तों के झुंड ने सेक्टर ज्यू3 में  एक आठ साल की बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची के शरीर पर कई जगह काट लिया। इस बीच स्थानीय लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्ची की जान बचाई। परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पैर, हाथ और कमर पर घाव
सेक्टर के मकान नंबर 326 में पवन सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। चार दिन पहले उनकी बेटी करीब पांच बजे पार्क में खेल रही थी। अचानक कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। इस दौरान बच्ची ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद कुत्ते ने बच्ची के पैर, हाथ और कमर पर दांतों से काट लिया। हाथ पर कुत्ते के काटने से घाव बन गया और खून बहने लगा। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाया और बच्ची की जान बचाई। 

कई बार कर चुके शिकायत 
सेक्टर निवासी मनीष ने बताया कि सेक्टर में आवारा कुत्तों की संख्या हर दिन आधी होती जा रही है। आए दिन आवारा कुत्ते किसी न किसी निवासी पर हमला कर देते हैं, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कई बार प्राधिकरण से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

सेक्टर म्यू 2 में कुत्ते ने काटा
सेक्टर म्यू 2 में भी एक कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के पैर में काटकर उसे घायल कर दिया। किसी तरह बच्चे को बचाया गया। इस पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष चौं. राजेश डेढ़ा का कहना है कि सेक्टर में  अंदर कम से कम 50 कुत्ते हैं। रोज किसी न किसी को काट रहे हैं। उन्होंने प्राधिकरण से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।

अन्य खबरें