नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक : सड़क पर चल रही इंजीनियर युवती से छीना फोन, गले पर नाखून के निशान

नोएडा | 9 दिन पहले | Jyoti Karki

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक कभी भी जारी है। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में एक महिला से अमरपाली गेट नंबर 2 से आईफोन लूटा गया है। घटना शनिवार की शाम की है। तब से अब तक मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़िता चक्कर काट रही है। पीड़िता के गले में बदमाशों ने लूट के दौरान नाख़ून भी मारा है। 

कब और कैसे हुई घटना 
पुलिस को दी शिकायत में श्वेता ने बताया कि वह एक इंजीनियर है। 15 जून को देर रात बस सेक्टर 76 के सामने अमरपाली गेट नंबर 2 से निकल रही थी इस दौरान बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और छीन लिया। उनके आईफोन की कीमत डेढ़ लाख रूपए है।पीड़ित करो पर की तब से ही वह मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने चौकी के चक्कर काट रही है। घटना के दौरान उन्होंने आरोपियों को रोकना चाहा पर बदमाशों ने उन्हें झपट्टा मार दिया उनके गले पर नाखून भी मारा है। 

दो दिन बाद मुकदमा दर्ज 
सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

अन्य खबरें