प्रमुख शहरों के मॉल्स को बम धमकी : पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना, पुलिस ने ईमेल को मॉक ड्रिल के रूप में देखा, जांच हुई कड़ी

नोएडा | 3 महीना पहले | Ashutosh Rai

Google Images | Symbolic Image



Noida/Gurugram News : देश के कई प्रमुख शहरों के प्रसिद्ध मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ईमेल के जरिए दी थी धमकी
जानकारी के अनुसार, नोएडा के डीएलएफ मॉल, गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल और मुंबई के इनऑर्बिट मॉल को एक साथ बम धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। ईमेल में लिखा गया था, "हेलो, एक बम तुम्हारी बिल्डिंग में है। यहां मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा, कोई नहीं बचेगा। तुम मरने के लायक हो।" पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस ईमेल को एक मॉक ड्रिल के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह ईमेल एक ही आईपी एड्रेस से भेजा गया है या अलग-अलग। पुलिस इसे ट्रैक करने में जुटी हुई है।

चार महीने पहले भी मिल चुकी ऐसी धमकी
यह घटना लगभग चार महीने पहले दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को मिली बम धमकी के बाद हुई है। उस समय भेजे गए ईमेल का फॉर्मेट Mail.ru था, जो रूसी सर्वर का उपयोग करता है। माना जा रहा है कि भेजने वाले ने अपनी पहचान छिपाने के लिए विदेशी सर्वर का इस्तेमाल किया था। विशेषज्ञों का मानना है कि इन ईमेल्स का पैटर्न समझना बेहद जरूरी है। ये ईमेल एक साथ, एक ही समय पर भेजे जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। कुछ का मानना है कि यह किसी की शरारत हो सकती है, जबकि अन्य इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस मास्टरमाइंड की जांच में जुटी
17 अगस्त को भेजे गए ईमेल के विश्लेषण से पता चला है कि इस बार भेजने वाले ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश नहीं की। ईमेल भेजने के लिए जीमेल आईडी का उपयोग किया गया था। इस ईमेल में लूलू मॉल की आईडी "helpdesktvm" को भी शामिल किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इसके पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से घबराने की जरूरत न होने की अपील की है और कहा है कि सभी जरूरी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

अन्य खबरें