नोएडा की वंतिका को सीएम ने दी बधाई : शतरंज की मास्टर ने योगी से लखनऊ में की मुलाकात

नोएडा | 2 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | नोएडा की वंतिका को सीएम ने दी बधाई



Noida News : शतरंज की मास्टर वंतिका अग्रवाल ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सीएम ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीएम के सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट के दौरान वंतिका के माता-पिता भी मौजूद रहे। 

ओलंपियाड में 97 साल बाद जीता स्वर्ण पदक
हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित 2024 शतरंज ओलंपियाड में 97 साल बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली नोएडा निवासी वंतिका अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। हाल ही में वंतिका अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। 

पीएम से भी की थी मुलाकात
पीएम मोदी से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन 28 सितंबर को था और उन्हें (पीएम मोदी) याद था। उन्होंने मुझसे पूछा कि तीन दिन बाद अपने जन्मदिन पर तुम क्या करने वाली हो? मैं बहुत खुश हुई क्योंकि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था मैं उनसे मुलाकात कर रही हूं। उन्होंने मुझे बधाई दी। फिर मैंने तय किया कि अब मुझे जीतना है। मुझे भारत के लिए खेलना है और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।

अन्य खबरें