नोएडा एलिवेटेड रोड पर कपल को जश्न मानना पड़ा भारी : पुलिस ने हवालात में किया बंद, 27.5 हजार का चालान

नोएडा | 1 साल पहले | Nitin Parashar

Google Image | Video Viral



Noida News : सोशल मीडिया के जमाने में रील बनाने का फितूर अधिकतर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। कई बार रील बनाने के चक्कर में लोग जान जोखिम में डालते हैं। ताजा मामला नोएडा से सामने आया है। यहां एलिवेटेड रोड पर एक कपल फायर गन के साथ सेलिब्रेशन और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों ने ट्वीट करके पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वीडियो का संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को सीज कर चालक को हिरासत में लिया है।
वीडियो वायरल
यह वीडियो कोतवाली-24 थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कपल गाड़ी के सामने खड़े होकर डांस कर रहे हैं। युवती के हाथ में एक फायर गन है। उसमें से अनार जैसा फव्वारा निकल रहा है। उसे युवती सड़क पर चारों ओर घुमाती दिख रही है। सड़क पर कई लोग गुजर रहे थे, लेकिन इससे बेपरवाह दोनों चारों ओर फायर गन को घुमा रहे हैं। पुलिस ने 31 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्शन लिया है।

27,500 रुपये का चालान
एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर कार रोककर फायर गन से आतिशबाजी कर जश्न मनाने पर ट्रैफिक पुलिस ने कार जब्त कर 27,500 रुपये का चालान काटा है। सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस द्वारा हुड़दंग कर रहे युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। महिला के बारे में पता लागया जा रहा है।

ट्रैफिक डीसीपी अनिल कुमार यादव ने लोगों से की अपील
गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक डीसीपी अनिल कुमार यादव का कहना है कि जिले में स्टंटबाजी के मामलों को रोकने के लिए पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। जहां पर भी स्टंटबाजी के मामले सामने आते हैं। वहां पर तत्काल एक्शन लिया जाता है। अनिल कुमार यादव ने अपील करते हुए कहा है कि स्टंटबाजी से खुद की ही नहीं, बल्कि दूसरों की जान आफत में पढ़ सकती है। इसलिए लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए।

अन्य खबरें