नोएडा में समाजवादी पार्टी का कुनबा हुआ बड़ा : सैकड़ों युवक-युवतियों ने सदस्यता की ग्रहण, बोले-योगी सरकार से युवा परेशान

नोएडा | 3 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | सैकड़ों युवक-युवतियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की



Noida News : मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष केपी यादव एवं पूर्व छात्रसभा अध्यक्ष अतुल यादव ने जेपी कॉलेज सेक्टर 62 में छात्र नौजवान, पीडीए, जागरूकता अभियान का समापन किया, जिसमें सैकड़ों युवक-युवतियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सौरव यादव प्रभारी रहे, विशिष्ट अतिथि पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक विग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता ने की। 

बेरोजगारी चरम पर है, प्रदेश का हाल बेहाल 
अध्यक्ष आश्रय गुप्ता ने कहा कि आज वर्तमान सरकार के कार्यकाल में छात्र और युवा परेशान हैं, बेरोजगारी चरम पर है, प्रदेश में आए दिन पेपर लीक हो रहे हैं, मंच संचालन महानगर महासचिव विकास यादव ने किया, इस अवसर पर सौरव यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार युवाओं को पार्टी से जोड़ रही है। दीपक विग ने कहा कि नए युवा आगे आएं, समाजवादी पार्टी हमेशा से युवाओं की पार्टी रही है। अखिलेश यादव भी युवाओं को आगे बढ़ाते हैं। अतुल यादव ने कहा कि हम हर कॉलेज में जाकर युवाओं को पार्टी से जोड़ेंगे। बड़ी संख्या में युवा अखिलेश यादव से प्रभावित हैं। 

सड़कों पर संघर्ष रहेगा जारी 
केपी यादव ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सड़कों पर संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड युवाओं को पार्टी की नीति समझाएगी और लगातार काम करती रहेगी। इस मौके पर युवजन सभा के प्रदेश महासचिव अमन यादव, महिला सभा की जिला अध्यक्ष शशि यादव, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष विवेक यादव, शिक्षक सभा अध्यक्ष राजेश अंबावत, दिनेश यादव, टीटू यादव, लाखन यादव, सुनीता शारदा, नकुल यादव, अमित बैसोया, मनोज यादव, ज्ञानेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें