नोएडा में डिजिटल अरेस्टिंग जारी : महिला को 24 घंटे घर में किया नजरबंद, धमकाकर ऐंठे 5.20 लाख रुपये 

नोएडा | 4 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में साइबर अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने एक महिला को 24 घंटे के लिए डिजिटल अरेस्ट कर लिया। आरोपियों ने महिला को डरा-धमकाकर करीब 5.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डरा-धमकाकर पूरी रात जगाया 
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-19 प्रियंका बडोनी परिवार के साथ रहती हैं। वह शेयर ट्रेडिंग का काम करती हैं। पुलिस को दी शिकायत में प्रियंका ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को फेडएक्स कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने और पार्सल में ड्रग्स पकड़े जाने की धमकी दी। यह कहकर कॉल करने वाले ने कथित मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच को कॉल ट्रांसफर कर दी। 

वीडियो कॉलिंग ऐप कराया डाउनलोड
क्राइम ब्रांच ने उनसे वीडियो कॉलिंग ऐप डाउनलोड कराया। इसके बाद कथित तौर पर उनसे वीडियो कॉल पर पूछताछ की गई। बैकग्राउंड में वर्दी में कई पुलिस अधिकारी भी दिखाई दे रहे थे। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें पूरी रात सोने नहीं नहीं दिया। 

लोन लेकर आरोपियों को दी रकम
अगले दिन वह एसीपी बनकर जांचकर्ता वीडियो कॉल पर आया। इसके बाद अलग-अलग तरीकों से धमकाकर खाते में 5 लाख 20 हजार रुपये डलवा लिए। पीड़िता ने लोन लेकर पैसे साइबर अपराधियों को दिए हैं। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

अन्य खबरें