नोएडा पुलिस ने किया शिकार : मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में मारी गोली, एक खाकी को चकमा देकर भागा

नोएडा | 2 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | पुलिस की गिरफ्त में घायल बदमाश



Noida News : नोएडा में मंगलवार देर रात थाना सेक्टर-126 पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस के अचूक निशाने से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे फायदा उठाते हुए पुलिस का चकमा देकर भाग निकला। 

पुलिस पर की फायरिंग
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा पुस्ता रोड पर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। जिसपर संदिग्ध बाइक सवार बैरियर से बचकर भागने का प्रयास करने लगे। जिससे उनकी बाइक डिवाइडर से टकराकर फिसल गई। इसके बाद बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, और उसका साथी मौके से भाग निकला। 

गाजियाबाद से चोरी की बाइक बरामद
घायल बदमाश की पहचान पहचान गौरव उर्फ तुषार पुत्र लाखे बंजारा निवासी शाहपुर, थाना सेक्टर-126, नोएडा के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से गाजियाबाद से चोरी की गई एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। 

दो घटनाओं को दिया अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत ई रिक्शा व जेपी विशटाउन से स्क्रैप चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। घायल बदमाश थाना सेक्टर-126 में दर्ज मुकदमे में वांछित था। जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अन्य खबरें