नोएडा से बड़ी खबर : प्राधिकरण डीजीएम एसपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी

नोएडा | 4 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | नोएडा प्राधिकरण जीएम



Noida News : नोएडा प्राधिकरण डीजीएम पब्लिक हेल्थ एमपी सिंह को नई जिम्मेदारी मिली है। अब एमपी सिंह को जीएम पद पर पदोन्नत किया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही उन्हें जीएम सिविल की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

सेक्टर-94 में हैं कार्यरत 
एमपी सिंह ने प्राधिकरण में सर्किल-5, 10, टीएसी, एनटीसी में भी अच्छा काम किया है। फिलहाल वे सेक्टर-94 में कार्यरत हैं।इससे पहले वे शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। अब देखना यह है कि जीएम सिविल रहते हुए उन्हें प्राधिकरण के 10 सर्किल का काम दिया जाएगा या काम में बंटवारा होगा। 

गुणवत्ता के साथ पूरा कराना प्राथमिकता
एसपी सिंह के कार्यकाल में नोएडा को 10 लाख की श्रेणी में देश में पहला स्थान मिला था। उन्होंने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था के साथ ही प्रोजेक्ट को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा कराना प्राथमिकता रहेगी। ताकि नोएडा के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

अन्य खबरें