नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी को पीटा : जातिसूचक गालियां दी, दोबारा दिखाई देने पर दी जान से मारने की धमकी

नोएडा | 22 दिन पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कर्मचारी ने जातिसूचक गालियां देते हुए दोबारा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ के थाना सेक्टर-39 में केस दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

सफाई के दौरान पीटा 
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा निवासी रोहित कुमार ने शिकायत में बताया कि वह नोएडा प्राधिकरण में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। शनिवार को शिकायतकर्ता पांच प्रतिशत आबादी वाले क्षेत्र सेक्टर-45 में तैनात था। आरोप है कि जब रोहित सफाई कर रहा था, तभी एक व्यक्ति अपने घर से बाहर निकला और गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए रोहित पर हमला कर दिया। 

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी 
बताया जा रहा है कि रोहित के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने किसी तरह आरोपी को रोका। इस दौरान शिकायतकर्ता ने भागकर अपनी जान बचाई और मामले की शिकायत पुलिस से की। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें