नोएडा एलिवेटेड रोड पर 'मौत का सफर' : प्राधिकरण करेगा मरम्मत, मजबूती पर भी उठे थे सवाल

नोएडा | 11 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Symbolic



Noida News : शहर में बने सबसे बड़े और पहले एलिवेटेड रोड (Elevated Road) की हालत बेकार हो चुकी है। वर्तमान में इस रोड पर कई जगह सड़क उखड़ चुकी है। कई जगह एक्सपेंशन ज्वाइंट भी खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं। दोनों तरफ की सड़क मरम्मत न होने के कारण आने-जाने वाले वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर ड्राइव करना पड़ रहा है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने सेक्टर-18 से 61 के बीच बने एलिवेटेड रोड की मरम्मत करने का निर्णय लिया है। अब जल्द ही इस मार्ग पर रिसर्फेसिंग का काम शुरू हो जाएगा।

करीब 13 करोड़ रुपए होंगे खर्च 
एलिवेटेड रोड पर रिसर्फेसिंग और मरम्मत के बाद वाहनों को नई रफ्तार मिलेगी। इसके निर्माण में करीब 13 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एलिवेटेड रोड पर कई महीनों से मरम्मत की जरूरत बताई जा रही है। जानकारों की मानें तो इसकी रिसर्फेसिंग सामान्य सड़क की तरह नहीं कराई जा सकती। इसके लिए अथॉरिटी को परीक्षण कराना होगा। इसके बाद यह सामने आएगा कि पहले से बिछी हुई सड़क की परत उखाड़ी जानी है या फिर उसके ऊपर से परत बिछाना सही रहेगा। 

घोटाले को लेकर जांच जारी
दरअसल, निर्माण देख रही कंपनी का समय 2023 फरवरी में समाप्त हो गया है। इस दौरान सड़क उखड़ने या अन्य कोई कमी आने पर उसे दुरुस्त करवाने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की होती है, लेकिन कंपनी ने पूरी जिम्मेदारी नहीं निभाई। नोएडा प्राधिकरण ने एजेंसी के खिलाफ लाखों रुपए का जुर्माना भी लगाया हुआ है। पिछले महीनों अथॉरिटी ने स्ट्रक्चर की मजबूती की जांच भी आईआईटी रुड़की से कराई थी। एलिवेटेड रोड के निर्माण में हुए घोटाले को लेकर जांच की जा रही है। यह एलिवेटेड रोड विश्वभारती पब्लिक स्कूल से शॉप्रिक्स मॉल सेक्टर-61 तक 4.8 किमी की दूरी में बना है। इसके लिए अर्थारिटी ने करीब 480 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसका निर्माण 15 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था, 14 अक्टूबर 2017 डेडलाइन थी। 2017-18 में इसे ट्रैफिक के लिए खोला गया था।

इस साल एलिवेटेड रोड पर दुर्घटनाएं
फरवरी 2023 : एलिवेटेड रोड पर एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में एक युवती भूमिका की मौत हो गई।
जून 2023 : एक हिंदी न्यूज चैनल के दो पत्रकारों की नाइट शिफ्ट से घर लौटते वक्त एलिवेटेड रोड पर भीषण दुर्घटना में मौत हो गई।
जुलाई 2023 : नोएडा कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र स्थित एलिवेटेड रोड पर वैगनआर कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई।
अगस्त 2023 : नोएडा में बड़ा सड़क हादसा :एलिवेटेड रोड पर बाइक और स्कूटी में टक्कर, एक की मौत और 4 घायल

अन्य खबरें