पीएसी जवान की दर्दनाक मौत : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन ने कुचला, नोएडा में थे तैनात

नोएडा | 1 महीना पहले | Junaid Akhtar

Tricity Today | मृतक की फाइल फोटो



Noida News : दिल्ली मेरठ- एक्सप्रेसवे पर गांव मुरादाबाद के पास मंगलवार सुबह करीब 6 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पीएसी जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय जवान छुट्टी के बाद ड्यूटी पर नोएडा जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची भोजपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानिए पूरा मामला 
मुजफ्फरनगर के मीरापुर कस्बे के रहने वाले रोमिल कुमार 2019 में यूपी पीएसी में भर्ती हुए थे। इन दिनों वह 49वीं बटालियन पीएसी गौतमबुद्ध नगर की सीपीसी कैंटीन में तैनात थे। 21 सितंबर को वह छुट्टी लेकर घर आए थे। सुबह वह वापस ड्यूटी पर जा रहे थे। वह मेरठ के परतापुर से नोएडा जाने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सवार हुए थे। जब वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव मुरादाबाद के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार रोमिल दूर जा गिरा। पुलिस के मुताबिक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भोजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टू- व्हीलर्स पर है प्रतिबंध
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टू- व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स वाहनों पर प्रतिबंध है। प्रशासन द्वारा काफी समय से इसे लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। एक्सप्रेसवे पर टू- व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए नो-एंट्री का साइन भी लगाया गया हैं।

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक को टक्कर मारने वाले चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें