Noida News : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस पोर्टल) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी अक्टूबर माह की मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार जिले के 24 थानों की रैंकिंग शीर्ष पर रही है।
नंबर वन सेक्टर-63 थाना
पुलिस कमिश्नर ने इस उपलब्धि के लिए सभी थानों के प्रभारी को सम्मानित करने की घोषणा की है। रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले थानों में सेक्टर-63, नॉलेज पार्क, जारचा, सेक्टर-49, सेक्टर-58, फेस-1, जेवर, बीटा-2, दनकौर, दादरी, सेक्टर-24, फेस-2, सेक्टर-20, ईकोटेक-3, सूरजपुर, फेस-3, कासना, सेक्टर-39, सेक्टर-113, सेक्टर-126, ईकोटेक-1 और थाना एक्सप्रेसवे शामिल हैं।
आईजीआरएस पोर्टल पर लोगों को मिल रही मदद
आईजीआरएस पोर्टल एक सरकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिसे नागरिकों की शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण के लिए स्थापित किया गया है। नोएडा पुलिस द्वारा इस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है।