नोएडा : सुपरटेक केपटाउन में फ्लैट खरीदारों ने बैठक की, 26 नवम्बर को सड़क पर उतरने का ऐलान

नोएडा | 1 साल पहले | Md Raja

Tricity Today | सुपरटेक केपटाउन



Noida News : नोएडा फ्लैट ओनर्स महासंघ ने रविवार को सुपरटेक केपटाउन (Supertech Capetown) के क्लब में बैठक की। इन लोगों ने फैसला लिया है कि 26 नवंबर को कार रैली निकाली जाएगी। संघ के संस्थापक नवीन दुबे एडवोकेट ने बताया कि फ्लैट का पूरा भुगतान करने और कब्ज़ा लेने के बाबजूद फ्लैट ओनर्स की रजिस्ट्री करने में हीलाहवाली चल रही है। इस रोक से फ्लैट ओनर्स को मालिकाना हक नहीं मिल रहा है।

राष्ट्रपति, सीएम और पीएम के नाम देंगे ज्ञापन
फ्लैट खरीदारों ने कहा कि उन्हें अपने ही फ्लैट पर मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। बैंक भी ऐसी प्रॉपर्टी पर ऋण नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति में फ्लैट ओनर्स अपनी जरूरतों के लिए धन का प्रबंध भी नहीं कर पाते हैं। इसी विषय को लेकर फ्लैट ओनर्स महासंघ 26 नवंबर को कार रैली निकालकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को देगा। कार रैली में जनपद की तमाम हाउसिंग सोसायटीज के ऐसे परेशान लोगों के भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। दुबे ने बताया कि इसके लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। पोस्टर और बैनर्स लगाए जा रहे हैं।

अन्य खबरें