नोएडा के युवक की लद्दाख में मौत : बाइक से निकला था घूमने, पिता से आखिरी बार की बात और फिर तोड़ दिया दम

नोएडा | 3 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | मृतक की फाइल फोटो



Noida News : नोएडा में जॉब करने वाले 27 वर्षीय चिन्मय शर्मा की लद्दाख में मौत हो जाने के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि लद्दाख में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण युवक की मौत हुई है। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। वह मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे और नोएडा में एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में काम करते थे।

22 अगस्त को गए थे लेह 
बताया जा रहा है कि चिन्मय अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनके माता-पिता मुजफ्फरनगर में शिक्षक हैं। चिन्मय 22 अगस्त को बाइक से लद्दाख गए थे। सोमवार को चिन्मय को सिर में दर्द हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को फोन पर इस बारे में जानकारी दी। उसी शाम चिन्मय ने अपने पिता से कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद पिता ने लेह में होटल के कर्मचारियों से बेटे को अस्पताल ले जाने को कहा।

गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार 
होटल के कर्मचारी चिन्मय शर्मा को अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई। यह घटना उसके माता-पिता के लेह पहुंचने से ठीक पहले हुई। चिन्मय के शव को मुजफ्फरनगर ले जाया गया, जहां शुक्रवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शहर के शिक्षक, पत्रकार और जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। 

लापरवाही पड़ती है भारी 
लद्दाख की यात्रा करने वाले बाहरी लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को होटल या ठहरने की जगह पर करीब दो दिन आराम करने की सलाह दी जाती है, ताकि उनका शरीर कम ऑक्सीजन स्तर के अनुकूल हो जाए।

एएमएस क्या है
ऊंचाई की बीमारी को एक्यूट माउंटेन सिकनेस (एएमएस) के नाम से भी जाना जाता है। यह तब होता है जब कोई व्यक्ति पहाड़ों में कम ऑक्सीजन का सामना करता है। एएमएस के लक्षणों में सिरदर्द, मतली, चक्कर आना, थकान और अनिद्रा शामिल हैं।

अन्य खबरें