Noida News : गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण बरकरार है। पिछले एक सप्ताह से उतार-चढ़ाव के बाद शनिवार को एक बार फिर हवा में जहर घुल गया। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार को नोएडा के एक्यूआई में 10 अंक की बढ़ोतरी हुई। वहीं, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 45 अंक बढ़ा। दोनों शहर का एक्यूआई क्रमश: 322 और 307 दर्ज किया।
हवा की गति कम होने से बढ़ा प्रदूषण
क्षेत्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी उत्सव शर्मा ने बताया कि नोएडा का एक्यूआई शुक्रवार को 312 और ग्रेटर नोएडा का 262 दर्ज हुआ था। शनिवार को यह और बढ़ गया है। हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है। नोएडा में शनिवार को सबसे ज्यादा प्रदूषित स्थान सेक्टर-1 रहा। यहां का एक्यूआई 331 दर्ज किया गया। सेक्टर-116 का एक्यूआई 326,नॉलेज पॉर्क थ्री का एक्यूआई 295 और सेक्टर-125 का एक्यूआई 310 दर्ज हुआ। सभी स्थानों पर पीएम 10 के मुकाबले पीएम 2.5 का स्तर अधिक दर्ज किया गया। शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 सेल्सियस दर्ज हुआ। उन्होंने बताया कि शहर में ग्रैप-4 लागू है। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लगातार सभी विभागों के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है।
मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ी
शहर में वायु प्रदूषण के बढ़ने से अस्पताल में सांस रोग और आंखों जलन की समस्या से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के साथ ईएसआईसी अस्पताल,भंगेल सीएचसी में भी सांस रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या सामान्य से दो से ढाई गुना तक अधिक हो गई। निजी अस्पतालों में भी सांस रोग और आंखों की समस्या से पीड़ित मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है।