नोएडा में सनसनीखेज घटना : घर में मिली लाश, हत्या की आशंका

नोएडा | 29 दिन पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में थाना फेज-2 क्षेत्र स्थित नंगला चरणदास गांव के घर में एक व्यक्ति की लाश मिली है। घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार किया है। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक नंगला चरणदास गांव में 49 वर्षीय सुभाष चौहान परिवार के साथ रहते थे। सोमवार सुबह उनका शव घर में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की फारेंसिक और डॉग स्कायड टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। सुभाष की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस ने ज्यादा शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि गांव के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि सुभाष शराब पीने का आदि था। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

अन्य खबरें