Noida News : अनंत चतुर्दशी पर मांस की दुकानें बंद रखने का अनुरोध, विश्व जैन संगठन ने डीएम को दिया ज्ञापन 

नोएडा | 1 साल पहले | Sonia Khanna

Tricity Today | विश्व जैन संगठन ने डीएम को दिया ज्ञापन 



Noida : विश्व जैन संगठन नोएडा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात की और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 28 सितंबर को बूचड़खाने और मीट की दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया। इस बाबत एक ज्ञापन भी दिया गया।

जैन धर्म में अनंत चतुर्दशी का विशेष महत्व
जैन संगठन के सदस्य केके जैन ने बताया कि जैन धर्म एक बहुत पुराना धर्म है, जो मुख्य रूप से अहिंसा या जीयो और जीने दो व अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित है। पर्यूषण और दस लक्षण पर्व 19 से 28 सितम्बर चलेगा। इस दौरान जैन धर्म के लोग विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का पालन करते हैं। जैसे तपस्या, उपवास, प्रार्थना, व्याख्यान आदि करते हैं। आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी होती है, जो 28 सितंबर को है। यह जैन लोगों के लिए बहुत पवित्र होता है। जैन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है। इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

डीएम ने दिया भरोसा
जिलाधिकारी ने उन्हें भरोसा दिया कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जिले के सभी बूचड़खानों और मीट की दुकानों को बंद रखा जायेगा। संबंधित अधिकारी को इस बाबत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राहुल जैन, केके जैन, दिनेश जैन, प्रदीप जैन, दीपक जैन, हरीश जैन आदि मौजूद थे।

अन्य खबरें