Noida RWA : अतिक्रमण और जाम से निवासी परेशान, समाधान को लेकर की बैठक

नोएडा | 2 महीना पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | बैठक



Noida News : सेक्टर-51 के सामुदायिक केंद्र में आरडब्ल्यूए की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में निवासियों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक की शुरुआत में महासचिव संजीव कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 प्रस्तुत की, जिसमें पिछले साल किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद कोषाध्यक्ष श्री एम.जी. अग्रवाल ने वित्तीय रिपोर्ट पेश की, जिसमें आय-व्यय का विवरण, आरडब्ल्यूए खाते, सुरक्षा निधि और सामुदायिक केंद्र की संपत्तियों का ब्यौरा शामिल था।

निवासियों की सक्रिय भागीदारी जरूरी : महासचिव
निवासियों ने कार्यकारी समिति से इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का अनुरोध किया। आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को गंभीरता से लेंगे और शीघ्र समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि निवासियों की सक्रिय भागीदारी से ही सेक्टर को बेहतर बना सकते हैं। सभी सुझावों और शिकायतों पर गौर करेंगे और जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।
निवासियों ने इन गंभीर मुद्दे उठाया
  1. अतिक्रमण की समस्या
  2. अनधिकृत वेंडिंग जोन
  3. बिना अनुमति के चल रहे बैंक्वेट हॉल
  4. आइकिया कंपनी से संबंधित परेशानियां
  5. सेक्टर के प्रवेश द्वार पर लगने वाला जाम
  6. मेट्रो कॉरपोरेशन द्वारा सेक्टर में चलाए जा रहे ई-रिक्शा
  7. बिजली के तारों के भूमिगत न होने से उत्पन्न समस्याएं
  8. जल आपूर्ति और सीवरेज से जुड़ी दिक्कतें

अन्य खबरें