नोएडा में लुटेरों का आतंक : थाना सेक्टर-49 और सेक्टर-113 क्षेत्र में दो लोगों को लूटा, पुलिस को भी दिया चकमा

नोएडा | 1 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा में बाइक सवार सवार लुटेरों का आतंक बरकरार है। लुटेरे रोज लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार लुटेरों ने थाना सेक्टर-49 और सेक्टर-113 क्षेत्र में मोबाइल और सोने की चेन लूट ली। पीड़ितों ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। घटना 19 अक्तूबर की है। पुलिस ने 6 दिन बाद केस दर्ज कर जांच शुरू की है। 

युवक के गले से सोने की चेन लूटी 
सेक्टर-49 स्थित अंजनी होम्स में उत्कर्ष भार्गव परिवार के साथ रहते हैं। वह 19 अक्तूबर की रात अपनी पत्नी पूजा के साथ सेक्टर-76 स्थित सब्जी मंडी गए थे। इस दौरान काले रंग की यामाहा बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो युवक उनके पास आए। इससे पहले वह कुछ समझ पाते आरोपी उनके गले सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। जब उन्होंने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें बाइक सवार बदमाश कैद मिले। बाइक की आगे की नंबर प्लेट टूटी हुइ थी और उस पर यूपी16सीएस लिखा हुआ था। उत्कर्ष ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। 

बदमाशों ने सेक्टर-78 में युवक से की लूटपाट 
सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसायटी में शिवांशु भसीन परिवार के साथ रहते हैं। वह 19 अक्तूबर की रात करीब साढ़े 9 बजे सोसायटी की मार्केट के सामने से गुजर रहे थे। तभी एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए दो बदमाश उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने हेलमेट नहीं लगाया था। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में संबंधित क्षेत्रों की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

अन्य खबरें