Noida News : नोएडा में सेक्टर-51 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। सेक्टर के सी ब्लॉक में 15 बंदरों के झुंड ने लोगों का जीना दुभर किया हुआ है। बंदरों के झुंड ने कई बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर उन्हें काट लिया है। इसके अलावा कई अन्य सेक्टरों में भी बंदरों का काफी आतंक है। सेक्टर के लोगों का कहना है कि प्राधिकरण इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है, इसी वजह से यह समस्या बढ़ती जा रही है।
सेक्टर में मचा रहे जमकर उत्पात
सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार का कहना है कि सेक्टर 51 नोएडा के सी-ब्लॉक के निवासी पिछले 6 महीने से बंदरों की समस्या से परेशान हैं। करीब 12 से 15 बंदरों का झुंड यहां आकर रहने लगा है और आए दिन उत्पात मचाता है। क्षेत्रवासियों के घरों में बंदरों के घुसकर उत्पात मचाने की भी शिकायतें मिल रही हैं और ये टंकियों के ढक्कन खोलकर पूरी टंकी का पानी गंदा कर देते हैं। ये बंदर कारों के शीशे, एंटीना तोड़ देते हैं और कारों की छतों पर कूदकर उन्हें कुचल देते हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
घरों में कैद हुए लोग
बच्चों और बुजुर्गों को भी बंदरों ने काट लिया है, जिससे सेक्टर में भय का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है कि नोएडा प्राधिकरण वन विभाग के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान कराने कराए।