नोएडा में बड़ा हादसा : एलिवेटेड रोड पर कैंटर ने कार को टक्कर मारी, कई लोग घायल

नोएडा | 3 महीना पहले | Junaid Akhtar

Google Image | Symbolic Image



Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने एक तेज़ रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे कैंटर ने एक वेगनआर कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस्कॉन मंदिर के सामने हुआ हादसा 
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, नगीना नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मारुति वेगनआर कार में सेक्टर 125 स्थित एक कंपनी के कर्मचारियों को लेकर उन्हें छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान, एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के सामने एक कैंटर चालक ने तेज़ी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार कंपनी के स्टाफ के कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का बयान 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। क्षतिग्रस्त कार को हटा दिया गया है। मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी कैंटर चालक की तलाश जारी है। 

अन्य खबरें