Noida News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में चुनाव के लिए तीन हजार शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है। प्रशासन के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के करीब तीन हजार शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की देखरेख में मतदान प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
चुनाव को बनाएंगे सफल
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए जिले के करीब तीन हजार शिक्षकों व कर्मचारियों को लगाया गया है। नोएडा के होशियारपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग दी गई. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. चुनाव में 152 माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 800 शिक्षकों को तैनात किया जायेगा।
बीएसए का बयान
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि चारों ब्लॉकों के करीब 2200 शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चुनाव मतदान कार्य को सफलतापूर्वक निपटाया जाएगा।