UP Board Result 2023 : आज आएगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं

Tricity Today | Symbolic Photo



Prayagraj : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Result) मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड के सचिव ने बताया कि 25 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे घोषित किया जाएगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम एकसाथ घोषित किए जाएंगे। सचिव ने बताया कि pumsp.edu.in और upresults.nic.in पर छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

58 लाख स्टूंडेंट्स का आएगा रिजल्ट
बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक बोर्ड का परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज स्थित मुख्यालय से जारी होगा। इस बार की बोर्ड परीक्षा में करीब 58 लाख विद्यार्थीओं ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे। परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में बनाए गए 8753 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। स्‍टूडेंट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। इस सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।

इस लिंक पर आएगा परिणाम
यूपीएमएसपी सचिव ने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम चेक करने के विकल्प की भी जानकारी दी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, results.upmsp.edu.in के साथ-साथ यूपी सरकार के रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे। 

यूपी बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक
स्टेप 1:
सबसे पहले ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट ओपन करें।
स्टेप 2 : होम पेज पर, 'UP Board 10th Result 2023' या 'UP Board 12th Result 2023' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4 : आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5 : छात्र, रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
 

अन्य खबरें