प्रेमी के साथ रहने के लिए बहू ने 5 लोगों को पिलाई जहरीली चाय, दो साल के मासूम की मौत, जानिए पूरा मामला

दर्दनाक: प्रेमी के साथ रहने के लिए बहू ने 5 लोगों को पिलाई जहरीली चाय, दो साल के मासूम की मौत, जानिए पूरा मामला

प्रेमी के साथ रहने के लिए बहू ने 5 लोगों को पिलाई जहरीली चाय, दो साल के मासूम की मौत, जानिए पूरा मामला

Google Image | 5 लोगों ने पी बहू की जहरीली चाय

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बहू ने अपने पूरे ससुराल को खत्म करने के लिए चाय में जहर मिला कर दे दी। बहू की जहरीली चाय पीने से दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है और इसके अलावा 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज बहराइच के एक अस्पताल में चल रहा है।

5 लोगों ने पी बहू की जहरीली चाय
बहराइच की एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि जनपद के मछियाही गांव में अंकिता नाम की एक महिला ने अपने ससुराल में सोमवार की सुबह करीब 8 बजे लोगों को चाय में जहर मिलाकर दे दिया। उस वक्त घर में 7 लोग मौजूद थे। जिसमें से 5 लोगों ने चाय पी और चाय पीने के बाद उल्टी होना शुरू हो गया। इस दौरान सभी को बहराइच की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर 2 साल के मासूम की मौत हो गई। बाकी की हालत भी गंभीर है।

रक्षाबंधन पर आई बहन, बेटे की मौत
अंकिता के देवर जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह घर में 7 लोग मौजूद थे। उनके भाई और अंकिता का पति खेत में गया हुआ था। अंकिता द्वारा जहरीली चाय घर में सिर्फ 5 लोगों ने ही पी। जिसमें वो, उनके पिता पंचराम, उनकी बहन के बेटे रुद्राक्ष और बहन की बेटी शिवानी ने चाय पी। चाय पीते ही सबको उल्टी होना शुरू हो गया। जिसमें रुद्राक्ष की तबीयत ज्यादा ही खराब होती चली गई और उसकी मौत हो गई। जितेंद्र ने बताया कि उनकी बहन अपने बच्चों के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार पर घर आई थी।

मायके से लाई थी जहर
सुजाता सिंह का कहना है कि अंकिता ने सबको जहर देने की बात कबूल कर ली है। वह रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके गई थी और वहां से अपने साथ जहर लेकर आई। इसके बाद उसने अपने ससुराल में मौजूद सभी लोगों को मौत के घाट उतारने के लिए जहर की चाय बना कर दे दी। 

ससुरालवालों की हत्या करके प्रेमी के साथ रहने की इच्छा
अंकिता के ससुराल वालों का कहना है कि उनकी बहू का अपने मायके में किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसके कारण ही वह अपने ससुराल में सभी लोगों की हत्या करने के बाद अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी अंकिता से दिसंबर 2020 में की थी। जिसके बाद से ही अधिकतर वह अपने मायके में ही समय गुजारती थी। पुलिस ने आरोपी बहू अंकिता को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.