Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की मित्रा एंक्लेव सोसाइटी में दिनदहाड़े एक चोरी की घटना सामने आई है। महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। बताया गया है कि दो दिन पहले उनके बेटे और बहू बाजार में शॉपिंग करने के लिए गए थे। उसी दौरान चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमारी से पैसे और लाखों रुपये की ज्वेलरी की चोरी कर ली। जब दंपति बाजार से लौटे, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बाजार गया था परिवार
जानकारी के अनुसार, बीटा दो थाना क्षेत्र स्थित मित्रा एंक्लेव सोसाइटी में महेन्द्र सिंह परिवार के साथ रहते है। बताया गया है कि शुक्रवार को परिवार के लोग बाजार में गए थे। इसी दौरान चोरो ने घर पर धावा बोला। चोर अलमारी से नगदी सहित लाखों की कीमत के गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित महेंद्र सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम इलाके में पूछताछ कर रही है।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
चोरी की इस घटना से सोसाइटी के निवासियों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने क्षेत्रीय सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए चोरों का सुराग खोजने का प्रयास किया है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही चोरों की पहचान होगी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का ध्यान इस घटना को जल्दी सुलझाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर है। घटना के बाद सोसाइटी के लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।