गौतमबुद्ध नगर में 16 हजार बच्चे मुफ्त में लेंगे इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा, आरटीई में आज से आवेदन शुरू

अच्छी खबर : गौतमबुद्ध नगर में 16 हजार बच्चे मुफ्त में लेंगे इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा, आरटीई में आज से आवेदन शुरू

गौतमबुद्ध नगर में 16 हजार बच्चे मुफ्त में लेंगे इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा, आरटीई में आज से आवेदन शुरू

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : सत्र 2025-26 के लिए निशुल्क शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर (रविवार) से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी और 27 मार्च 2025 को समाप्त होगी। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है।

16,000 से अधिक सीटें आरक्षित की गई
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि इस वर्ष करीब 1037 निजी स्कूलों में आरटीई के तहत 16,000 से अधिक सीटें आरक्षित की गई हैं। इन सीटों पर दाखिला आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए सुनिश्चित किया जाएगा। सभी आवेदन और दाखिले संबंधित नियमों के साथ शर्तों के आधार पर किए जाएंगे।

कैसे होंगे चारों चरण
उन्होंने बताया कि पहला चरण 1 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक होगा। दूसरा चरण 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक, तीसरा चरण 1 फरवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक और चौथा चरण 1 मार्च 2025 से 19 मार्च 2025 तक होगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.