Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को उसकी आपत्तिजनक फोटो भेज दी। पति ने जब यह फोटो देखी तो वह आगबबूला हो गया। उसने अपनी पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया और उसे मायके भेज दिया।
इंस्टाग्राम पर फोटो की वायरल
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक का अपने ही गांव की एक लड़की से पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी साल जुलाई महीने में प्रेमिका ने दूसरे युवक से शादी कर ली थी। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि शादी से पहले आरोपी ने उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच ली थी। पीड़िता ने उस समय उन्हें डिलीट करने को कहा था। तब आरोपी ने आश्वासन दिया था कि वह उन्हें डिलीट कर देगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने कई दिन पहले युवती के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई और कई अन्य लोगों के साथ उसकी आपत्तिजनक फोटो प्रोफाइल पर पोस्ट कर दी। उसने पीड़िता के पति को भी टैग कर दिया। जब पीड़िता के पति को इस बात की जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
इससे परेशान होकर पीड़ित युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शनिवार को इस संबंध में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़िता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।