Tricity Today | सरकारी जमीन पर दिल्ली के भूमाफिया ने किया कब्जा
Greater Noida News : बड़ी ताज्जुब की बात है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है और जिम्मेदार अफसरों को पता भी नहीं है। इस समय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर गहरी नींद में सोए हुए है। सरकारी जमीन पर एक गांव के पूर्व प्रधान और दिल्ली के भूमाफिया ने कब्जा कर लिया। उसके बावजूद अफसरों को खबर नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा ग्रेटर नोएडा में फेल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण चल रहा है। जिले में जहां पर भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण दिखाई देता है। वहां पर बुलडोजर चलाकर एक्शन लिया जाता है, लेकिन इसी बीच ग्रेटर नोएडा के सुत्याना गांव में भूमाफिया इस समय प्राधिकरण और सरकार के ऊपर हावी हो गए हैं। करोड़ों रुपये की संपत्ति पर भूमाफिया ने अवैध निर्माण कर दिया है। दुकान और घर बनाकर लोगों को बेची जा रहे हैं।
सरकारी जमीन पर अवैध दुकानें और घर
बताया जा रहा है कि सुत्याना गांव के कंचन विहार के सामने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की करोड़ रुपये की जमीन है। जहां का किसानों ने काफी समय पहले मुआवजा उठा लिया। अब उस जमीन पर भूमाफिया एक्टिव हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन (खसरा संख्या-779) पर अवैध तरीके से दुकान और निर्माण किया जा रहा है। सरकारी जमीन पर दुकान बना दी और घर बनाकर लोगों को बेचे जा रहे हैं।
कब चलेगा बुलडोजर?
बताया जा रहा है कि इस पूरे काले कारनामे में दिल्ली के घड़ौली गांव में रहने वाला एक भूमाफिया और कुलेसरा गांव का एक पूर्व प्रधान शामिल है। इन सब लोगों ने मिलकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर डाका डाला हुआ है। अब मांग की जा रही है कि ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए, लेकिन बड़ी बात और सवाल है कि आखिरकार जिम्मेदार अफसर कहां सोए हुए हैं। आखिर कब अफसरों की नींद टूटेगी?