घायल व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर 14 लाख रुपये की लगाई चपत, अब नहीं होगी बेटी की शादी

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : घायल व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर 14 लाख रुपये की लगाई चपत, अब नहीं होगी बेटी की शादी

घायल व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर 14 लाख रुपये की लगाई चपत, अब नहीं होगी बेटी की शादी

Google Image | Symbolic Photo

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने में एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया और करीब 14 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने रविवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना जेवर में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ एक्सीडेंट
दयानतपुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ ​​राजू ने बताया कि वह 25 नवंबर को यमुना एक्सप्रेसवे पर कार से कहीं जा रहा था। रास्ते में उसकी कार का एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मदद के बहाने उसका मोबाइल चोरी कर लिया और किसी तरह धोखाधड़ी कर उसके खाते से कई किस्तों में करीब 14 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने बेटी की शादी के लिए बेची थी जमीन पीड़ित राजकुमार ने बताया कि वह गांव में रहता है और खेतीबाड़ी करता है। उसने अपनी बेटी की शादी के लिए कई महीने पहले जमीन बेची थी। जिसकी रकम खाते में थी। जिसे आरोपी ने गायब कर दिया है। 

बेटी की शादी दिसंबर में तय 
इसके बाद से पीड़ित परिवार काफी परेशान है। क्योंकि उनकी बेटी की शादी दिसंबर में तय है। परिजनों का कहना है कि अब वह अपनी बेटी की शादी का पूरा इंतजाम कैसे करेंगे। पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की जल्द जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार भी लगाई है। 

ड्राइवर और उसके भाई पर शक
पीड़ित को अपने ही ड्राइवर और उसके भाई पर शक है। पीड़ित राजकुमार का कहना है कि जिस वक्त उसका एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त वह अपनी कार से कहीं जा रहा था। जिसे उसका ड्राइवर चला रहा था। जबकि उस वक्त कार में ड्राइवर का भाई भी था। पीड़ित का कहना है कि जब वह घायल हुआ तो उसका मोबाइल अचानक गायब हो गया। जब उसे अस्पताल में होश आया तो पता चला कि उसका मोबाइल गायब है। 

पेफोन के जरिए निकाली रकम
पीड़ित का कहना है कि यह रकम उसके मोबाइल से पेफोन के जरिए निकाली गई है। इस संबंध में पुली का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.