महिला के मोबाइल से ले उड़ा पर्सनल डेटा, अब शादी करने के लिए दे रहा धमकी

फेसबुक फ्रेंड बनकर उड़ीसा से गाजियाबाद पहुंचा शख्स : महिला के मोबाइल से ले उड़ा पर्सनल डेटा, अब शादी करने के लिए दे रहा धमकी

 महिला के मोबाइल से ले उड़ा पर्सनल डेटा, अब शादी करने के लिए दे रहा धमकी

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : पंचवटी कालोनी निवासी एक शादीशुदा महिला फेसबुक पर दोस्त से परेशान है। फेसबुक फ्रेंड ने महिला की नींद उड़ा रखी है। सपनों में नहीं, वह हकीकत में महिला को परेशान किए हुए है। दरअसल वह महिला के मोबाइल से न केवल पर्सनल डेटा ले उड़ा है ब‌ल्कि उसे सार्वजनिक करने की धमकी भी दे रहा। शख्स का कहना है कि मुझसे शादी करो नहीं तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। महिला ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर खुद को भयमुक्त कराने की गुहार लगाई है।

तीन बार महिला से मिलने ग‌ाजियाबाद आया शख्स
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शक्ति रंजन नाम के शख्स से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। फेसबुक पर बात हुई तो पता लगा कि शक्ति रंजन उड़ीसा में रहता है। धीरे-धीरे और नजदीकियां बढ़ने लगीं और उसने मिलने के लिए गाजियाबाद आने की बात कही। महिला ने भी हामी भर दी। महिला ने उसके साथ मुलाकात के लिए राकेश मार्ग स्थित मदन स्वीट्स रेस्टोरेंट को चुना। दोनों काफी देर की मुलाकात के बाद अपने- अपने रस्ते हो लिए। ए‌क साल के दौरान शख्स तीन बार महिला से मिलने के लिए गाजियाबाद पहुंचा और तीनों बार मुलाकात मदन स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में ही हुई।

तीसरी मुलाकात में मोबाइल से पर्सनल डेटा ले उड़ा
महिला ने अपनी तहरीर में बताया है कि तीसरी मुलाकात के दौरान उसने मेरा मोबाइल फोन लेकर देखना शुरू कर दिया। इसी बीच उसने मेरा कुछ पर्सनल डेटा भी अपने मोबाइल पर ट्रांसफर कर लिया। मैने शक्ति को बोला क‌ि पर्सनल डेटा डिलीट करो और मैं तुम्हारे साथ आगे फ्रेंडशिप में नहीं रह सकती, इसलिए मुझे भूल जाओ। लेकिन उसने डेटा डिलीट नहीं किया। बाद में उसने धमकी दी कि मुझसे दोस्ती नहीं रखोगी तो तुम्हारा पर्सनल डेटा सार्वजनिक कर दूंगा।

कहता है शादी कर लो तो पूरे परिवार को ...
पीड़िता का कहना है शक्ति रंजन ने अब उस पर जबरन शादी करने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया है। वह कहता है कि मुझे से शादी नहीं करोगी तो तुम्हें बर्बाद कर दूंगा और तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। महिला ने शक्ति रंजन को उड़ीसा का पता भी उपलब्ध कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.