एसएचओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद से बड़ी खबर : एसएचओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

एसएचओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

Google Image | पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र

Ghaziabad News : गाजियाबाद में तीन करोड़ रुपये की घड़ियों की चोरी के मामले में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना इन्द्रापुरम एसएचओ जितेंद्र दीक्षित और कनावनी चौकी प्रभारी लाल सिंह कनोजिया को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करने का निर्देश दिया है।

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, नोएडा निवासी श्याम सुंदर गुप्ता का इंदिरापुरम में सीआईएसएफ रोड पर जयपुरिया मॉल के सामने साईं क्रिएशन नाम से ब्रांडेड घड़ियों का शोरूम है। शनिवार रात करीब 9 बजे वह शोरूम बंद करके घर चले गए। रविवार सुबह जब शोरूम मैनेजर मुकुल शर्मा मौके पर पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ था और अंदर रखी सभी कीमती घड़ियां चोरी हो चुकी थीं। अब तक हुई गिनती के मुताबिक शोरूम से करीब 671 ब्रांडेड घड़ियां चोरी होने की बात सामने आई है। चोरी हुई कीमती घड़ियों में राडो, टिसोट, टैग ह्यूअर, लॉन्गिनिंग, वर्साचे, गैस समेत कई बड़े ब्रांड की घड़ियां शामिल हैं।

घटना के वक्त गार्ड रूम में था गार्ड
जिस मार्केट में यह शोरूम है, वहां एक गार्ड भी तैनात है। जांच में पता चला है कि घटना के वक्त वहां तैनात गार्ड गार्ड रूम के अंदर था। पूछताछ में उसने बताया कि बारिश के कारण वह गाड़ी अंदर चला रहा था, जबकि पुलिस के अनुसार उस समय बारिश नहीं होने की बात सामने आई है। ऐसे में गार्ड की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने आसपास लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं, ताकि बदमाशों के रूट की जानकारी मिल सके। वहीं, पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.