पूरा फ्लैट जला, हुआ लाखों रुपए का नुकसान

दिवाली पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगी आग : पूरा फ्लैट जला, हुआ लाखों रुपए का नुकसान

पूरा फ्लैट जला, हुआ लाखों रुपए का नुकसान

Tricity Today | पूरा फ्लैट जला

Greater Noida West : छोटी दिवाली की रात को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में आग लग गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय फ्लैट बाहर से लॉक था। मामले की जानकारी सोसाइटी के निवासियों और सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

किस समय की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित विक्ट्री वन सेंट्रल हाउसिंग सोसाइटी की है। जानकारी के अनुसार शनिवार छोटी दिवाली की रात करीब 9:00 बजे 17वें फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। इस घटना के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई।

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी
इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची। आग पर दो गाड़ियों ने काबू पा लिया। शुरुआती जांच पर पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्लैट में आग लगी है। जिस समय हादसा हुआ, उस समय फ्लैट बाहर से लॉक था। फ्लैट मालिक का नाम अशोक कुमार है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.