गुलशन बेलिना सोसाइटी पहुंचे सुरेंद्र सिंह नागर, माता रानी का आशीर्वाद लिया

Greater Noida West : गुलशन बेलिना सोसाइटी पहुंचे सुरेंद्र सिंह नागर, माता रानी का आशीर्वाद लिया

गुलशन बेलिना सोसाइटी पहुंचे सुरेंद्र सिंह नागर, माता रानी का आशीर्वाद लिया

Tricity Today | गुलशन बेलिना सोसाइटी पहुंचे सुरेंद्र सिंह नागर

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गुलशन बेलिना सोसाइटी में नवरात्रि के अवसर पर "कल्चर प्रोग्राम" का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर सोसाइटी में माता रानी का आर्शीवाद लेने पहुंचे। कार्यक्रम में एसीपी अरविन्द कुमार और एसएचओ उमेश बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने माता रानी का आर्शीवाद किया।

"भगवान मन मांगा फल देता है"
गुलशन बेलिना सोसाइटी के "कल्चर प्रोग्राम" में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सोसाइटी के बड़े लोगों से लेकर बच्चों तक ने कार्यक्रम में हिस्सा किया। सोसाइटी में डांस और अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि नवरात्रि के दिनों में माता रानी की पूजा करने वालों को भगवान मन मांगा फल देता है। इस मौके अन्नू खान भी मौजूद रहे।

इन लोगों का रहा अहम योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश सिंह, शिवांशु गुप्ता, आयुष, शिवेंद्र सिंह, पवन जैसवाल, गौरव सारस्वत, साक्षी राज, महेंद्र सिंह, राहुल मिश्रा , सचिन श्रीवास्तव, अभिषेक, लव मांगलिक, मानसी, देवेंद्र, शिवेश और सनी समेत सभी निवासियों का अहम योगदान रहा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.