Noida : जिला अस्पताल सेक्टर-30 की पैथोलॉजी लैब सेक्टर-39 की नई बिल्डिंग में अगले सप्ताह तक शिफ्ट हो जाएगी। इसके बाद सेक्टर-39 में इंटरनेट की भी सुविधा मिलेगी। लैब में मरीज की रिपोर्ट जांच के बाद उसके नंबर पर भी ऑनलाइन भेजी जाएगी।
रोज 300 से 350 लोग करेंगे जांच
जिला अस्पताल की लैब में जांच कराने वाले सभी मरीजों का मोबाइल नंबर रेकॉर्ड में लिया जाता है। लैब में जांच के बाद मरीज को खुद की रिपोर्ट लेने के लिए भी वहीं जाना होता है। जांच के बाद मरीज को कई रिपोर्ट मौके पर ही दे दीं जातीं हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट देने में वक्त लगता है। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में हर रोज 300 से 350 लोग जांच कराते हैं। कई लोग जांच के बाद अपनी रिपोर्ट लैब से नहीं लेते हैं।
लैब में इंटरनेट की सुविधा
ऐसे में हाल में जांच कराने पहुंच रहे मरीजों के नंबर दर्ज किए जा रहे हैं। लैब शिफ्टिंग का काम सेक्टर-39 में पूरा होने के बाद मरीज का वॉट्सऐप नंबर भी पैथोलॉजी विभाग के कर्मचारी लेंगे। सेक्टर-30 की लैब में इंटरनेट की सुविधा भी होगी।