Tricity Today | पिकअप से टक्कर में माता पिता और दो बच्चों की मौत
Bahraich News : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दुखद खबर आ रही है। यहां हुए एक भीषण सड़क हादसे में पति पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। जनपद के देहात कोतवाली अन्तर्गत सोमवार देर रात एक व्यक्ति बाइक से छह बच्चों के साथ अपनी पत्नी को उसके मायके ले जा रहा था। रास्ते में दूसरी तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी से उसकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही दंपती की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर किया था। लखनऊ के अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चों ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। वहीं, चार अन्य बच्चों का इलाज बहराइच के जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने घटना में घायल हुए बच्चों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजीजोत अकेलवा बाजार निवासी दुर्गेश पुत्र महरु की ससुराल हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम करेहना में है। सोमवार रात को दुर्गेश बाइक से अपनी पत्नी शकुंतला और छह बच्चों को बैठाकर अपनी ससुराल कनेहरा जा रहा था। कोतवाली देहात अंतर्गत नानपारा बाईपास सब्जी मंडी के पास त्रिमुहानी रोड पर रात लगभग 10.30 बजे पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे पति और पत्नी, बेटे सजल (10 वर्ष), रागिनी (4 माह) की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार लक्ष्मी (12 वर्ष), कोमल (8 वर्ष), मनीषा (6 वर्ष) और शिवांगी (4 वर्ष) घायल हो गए।
एएसपी ने जाना घायलों का हाल
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। रात 11बजे घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर शिवम मिश्रा ने सजल (10 वर्ष) और रागिनी (4 माह) को हालत बेहद नाजुक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया था। अन्य चार बच्चों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंच कर भर्ती बच्चों का हाल जाना।
क्या कहती है पुलिस
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि एक बाइक पर व्यक्ति अपनी पत्नी और छह बच्चों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपनी ससुराल जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई। इसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।