BIG BREAKING : गाजियाबाद में व्यापारी को चाकू से गोद डाला, जानिए कौन है आरोपी

Tricity Today | मौके पर छानबीन करती पुलिस



Ghaziabad News : गाजियाबाद में थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में बुधवार दोपहर दुकान पर बैठे एक व्यापारी को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया गया। शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार किया गया। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

दुकान पर बैठे थे धनपत 
शालीमार गार्डन में व्यापारी धनपत बुधवार दोपहर दुकान पर बैठे थे। तभी अज्ञात युवक ने धनपत पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। शरीर के कई हिस्सों पर चाकू के वार से वह लहूलुहान हो गए। शोर सुनकर आसपास के कारोबारियों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर शालीमार गार्डन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

पिछले महीने ही खरीदी थी दुकान
शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यापारी के नौकर ने पुराने विवाद के चलते उन पर चाकू से हमला किया है। व्यापारी ने पिछले महीने 20 लाख रुपये में दुकान खरीदी थी। पुलिस मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें