Greater Noida West : स्कूली बच्चों की जान के साथ खिलवाड़, एस्टर पब्लिक स्कूल और पोडार लर्न स्कूल पर सवाल

Tricity Today | पोडार लर्न स्कूल की बस रॉन्ग साइड चलते हुए



Greater Noida West : जिले में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। उसके बावजूद नामी स्कूलों की घोर लापरवाही सामने आ रही है। इससे अभिभावक परेशान हो गए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एस्टर पब्लिक स्कूल और पोडार लर्न स्कूल की बसें गलत दिशा में चलती दिखाई दी।

स्कूल और ड्राइवर पर एक्शन की मांग
यह घटना दिनेश गौतम नामक एक व्यक्ति ने गुलशन बेलिना रोड पर रिकॉर्ड की गई थी। गौतम ने गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट को वीडियो भेजकर स्कूलों और ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसमें बसों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने और ड्राइवरों के लाइसेंस को निलंबित करने की बात कही गई।

कई लोगों की इस वजह से जान गई
अभिभावकों का कहना है कि सीधे तौर पर यह बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। रॉन्ग साइड स्कूल की बसें चलने की वजह से बच्चों की जिंदगी दांव पर लगी जाती है। दोपहर के समय छुट्टी होने के बाद अधिकतर शहर में स्कूल की बसों को रॉन्ग साइड चलते हुए देखा गया है। कुछ समय पहले दिल्ली मेरठ-एक्सप्रेसवे पर एक हादसा हुआ था। इसके अलावा रॉन्ग साइड की वजह से गौतमबुद्ध नगर जिले में अभी तक काफी लोगों की जान जा चुकी है।

अन्य खबरें