ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर नाकाम : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगा भीषण जाम, आम लोगों ने खुद ही गाड़ी से निकलकर मदद की

Tricity Today | पर्थला चौक से गौर चौक तक लगा भीषण जाम



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा समस्या पर्थला चौक से गौर चौक तक देखने को मिलती है। लोग यहां रोज जाम में घंटो बर्बाद कर अपने घर पहुंच रहे है। इस समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस को कई बार सोशल मीडिया के जरिए आगाह किया गया है लेकिन वह कुछ घंटो बाद वीडियो डाल इस परेशानी को टाल देते है। साथ ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां ट्रैफिक पुलिस का काम आम आदमी करते दिख रहे है। 

बारिश के बाद हाल-बेहाल
शाम को बारिश के बाद यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया। लोग अपने ऑफिस से जैसे ही निकले इस भीषण जाम को देख उनके पसीने छूट गए। बारिश से जगह-जगह पानी भरने के कारण लोगों का हाल-बेहाल हो गया। ट्रैफिक पुलिस से भी लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए कई बार गुहार लगाई लेकिन फिर जाम की समस्या से निजाद नहीं मिल पा रहा है। अब क्या ही करेगा एक आम आदमी जो रोज इन रास्तों से घर के ओर लौटता और पसीने से तरबतर होकर अपना समय बर्बाद करता है। पर्थला से चार मूर्ति तक अभी भी लगा है जाम।

@OfficialGNIDA take some decisions to improve road infrastructure. This isn’t just a one-time issue; people are stuck in such traffic daily. Imagine the situation if someone needed urgent medical help.
Greater Noida West@noidapolice @noidatraffic @Uppolice @DCPCentralNoida pic.twitter.com/GVRGNih6Zd

— Bhuvnesh Gautam (@bhuvneshgautam_) September 12, 2024
सोशल मीडिया वीडियो वायरल 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही जिसमे साफ दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिस का काम बारिश में खड़े होकर आम आदमी कर रहे है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसका कोई जवाब नहीं मिल पाया है। कुछ देर बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक वीडियो जारी किया जिसमे वह ब्रिज के निचे हाथ हिलाते दिखे जब घंटो बीत जाए और जाम को आम आदमी द्वारा काबू किया जाए तब ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच वीडियो जारी कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।

अन्य खबरें