ग्रेटर नोएडा : पहले सीएनजी भराने को लेकर भिड़े बस और कार चालक, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



ग्रेटर नोएडा के मुर्शदपुर स्थित सीएनजी पंप पर बुधवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। पंप पर एक बस ड्राइवर और कार सवार युवकों के बीच सीएनजी भरवाने को लेकर झगड़ा हो गया। बस ड्राइवर ने कार सवार युवकों पर मारपीट करने और उसके साथ लूटपाट करने का आरोप लगाया है। पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद लूटपाट की घटना से इनकार किया है। 

ईकोटेक-वन कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम सीएनजी पंप पर बस ड्राइवर परवीन और कार सवार युवकों के बीच पहले सीएनजी भरवाने को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि बस ड्राइवर ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, तो पता चला कि मामला मारपीट का है। पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर शराब के नशे में धुत था। सीसीटीवी फुटेज में भी मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस का कहना है कि कार सवार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अन्य खबरें