ग्रेटर नोएडा में फर्जीवाड़े का अनोखा रूप : मकान को मंदिर बना कराने लगे विवाह, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश

Google Images | Symbolic Image



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। मकान को मंदिर बना फर्जीवाड़ा करने वाले दो लोगों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दोनों आरोपियों ने मकान पर आर्य समाज मंदिर लिखवा रखा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
इस चौंका देने वाले मामले के दोनों आरोपियों की पहचान अरविंद कुमार शास्त्री और धर्मराज शास्त्री निवासी बचरौली कुरारा हमीरपुर के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं।इस मामले में पुलिस को तब भनक लगी जब वह तिलपता क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्हें पता चला कि तिलपता गांव के पास गोविंद एन्कलेव में दो युवक अपने मकान पर आर्य समाज मंदिर लिखकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। आगे जांच में पता चला कि मंदिर में अनाधिकृत ढंग से विवाह संस्कार आदि भी कराए जाते हैं। जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो वह आर्य समाज मंदिर संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। लखनऊ स्थित संस्था के प्रधान कार्यालय संपर्क किया गया तो पता चला कि आर्य समाज मंदिर के नाम पर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। 

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ कर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें