BIG BREAKING: गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत मतगणना का दूसरा रुझान, जयवती नागर जीतीं, बाकी ये चल रहे हैं आगे

Tricity Today | जयवती नागर



गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत चुनाव की मतगणना दूसरा रुझान आया है। वार्ड नंबर-2 से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयवती नागर चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को पराजित किया है। वार्ड नंबर-1 से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। वार्ड नंबर-3 पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बढ़त बनाकर चल रहे हैं। वार्ड नंबर-4 से चौंकाने वाले परिणाम सामने आ रहे हैं। यहां बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों पर निर्दलीय उम्मीदवार भारी पड़ रहा है। वार्ड नंबर-5 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और जिला महामंत्री अमित चौधरी अच्छी बढ़त बनाकर आगे चल रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर-1 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मोहिनी जाटव अच्छा अंतर बना कर आगे चल रही हैं। वह करीब 4,000 मतों से आगे बताई जा रही हैं। वार्ड नंबर-2 से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जयवती नागर ने चुनाव जीत लिया है। वार्ड नंबर-3 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवा भाटी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 3600 मतों का अंतर बनाकर आगे चल रहे हैं। वार्ड नंबर-4 से निर्दलीय उम्मीदवार सुनील देवटा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमन भाटी से करीब 5300 मतों से आगे हैं। यहां से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विपिन उर्फ़ सोनू प्रधान तीसरे स्थान पर हैं। खास बात यह है कि यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र से अप्रत्याशित और चौंकाने वाला परिणाम सामने आ रहा है।

वार्ड नंबर-5 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमित चौधरी करीब 3200 मतों से आगे चल रहे हैं। यह जेवर विधानसभा क्षेत्र का इलाका है। यहां से अमित चौधरी की जीत पक्की मानी जा रही है। आपको बता दें कि वार्ड नंबर-5 पर अमित चौधरी के सामने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविंद्र भाटी लडपुरा समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन से उम्मीदवार हैं। दूसरी और वार्ड नंबर-4 से दूसरे नंबर पर चल रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमन भाटी समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता एमएलसी नरेंद्र भाटी के भतीजे हैं। अमन भाटी के पिता बिजेंद्र भाटी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

अन्य खबरें