Greater Noida : प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चलाया अभियान, छात्रों को किया जागरूक

Tricity Today | एच्छर गांव में रैली का आयोजन किया गया



Greater Noida : पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से एच्छर गांव में रैली का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान से जुड़ी संस्था ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (एआईआईएलएसजी) के प्रतिनिधियों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की सीख दी।

छात्रों को किया जागरूक
इस कार्यक्रम में एआईआईएलएसजी संस्था के पदाधिकारी प्रशांत शर्मा ने छात्रों को बताया कि प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी न करें। दुकान से खाने का जो भी सामान खरीदतें हैं, उसके रैपर को कूड़े के डस्टबिन में ही डालें। उन्होंने बच्चों को पानी बर्बाद न करने और खुले में शौच न जाने की सीख दी। खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए समय-समय पर हाथ धोने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने और मास्क का प्रयोग करने की सीख दी।

अन्य खबरें