UPSC Result 2021 : ग्रेटर नोएडा के आदित्य भाटी और हिमानी मीणा हुए पास, जानिए कैसे किसान परिवारों के बच्चे हुए कामयाब

Tricity Today | हिमानी मीणा और आदित्य भाटी



UPSC Result 2021 : शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Civil Services) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। ग्रेटर नोएडा के 2 बच्चों ने कामयाबी हासिल करके ना केवल अपने परिवार बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। इनमें दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव के रहने वाले आदित्य भाटी ने 112वीं रैंक हासिल की है। जबकि, सिरसा माचीपुर गांव के साधारण से परिवार की बेटी हिमानी मीणा ने 330वीं रैंक हासिल की है। इन दोनों की कामयाबी से पूरे इलाके में खुशियों का माहौल है।

आदित्य भाटी अभी आईएफएस हैं
ग्रेटर नोएडा में दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव के निवासी आदित्य भाटी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास की है। शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2020 का परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जिसमें आदित्य भाटी ने 112वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले आदित्य ने 2019 की यूपीएससी परीक्षा पास की थी। तब उन्हें 577वीं रैंक मिली थी। वह अभी मध्य प्रदेश कैडर में हैं और प्रशिक्षणरत हैं।

देवटा गांव के मूल निवासी आदित्य भाटी शिक्षक प्रवक्ता आजाद सिंह भाटी के सुपुत्र हैं। मां दिल्ली के कॉलेज में शिक्षिका थीं। माता-पिता दिल्ली में शिक्षक थे और रिटायर हो चुके हैं। आदित्य की पढ़ाई दिल्ली में हुई है। आदित्य ने आईआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उसके बाद से वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे। वर्ष 2018 की परीक्षा में भी उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में रैंक हासिल की थी। तब वह भारतीय वन सेवा में चयनित हुए थे। इस बार उनका पांचवां अटैम्प्ट था। अब उन्हें 112वीं रैंक मिली है। 

आईएएस बनने के लिए 5 बार एग्जाम दिया
आदित्य भाटी के यूपीएससी की परीक्षा में इस बार अच्छी रैंक हासिल करने से परिवार और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। आदित्य भाटी ने बताया कि वह काफी समय से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे। उनका लक्ष्य आईएएस बनना था। इस बार की रैंकिंग से उन्हें आईएएस या आईपीएस सेवा में स्थान मिल जाएगा। आदित्य का कहना है कि बतौर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए उनका प्रयास जारी लगातार जारी रखा।

किसान की बेटी ने पास की परिक्षा
जेवर में स्थित ग्राम सिरसा माचीपुर गांव की रहने वाली हिमानी मीना ने भी संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर ली है। हिमानी ने जेवर के प्रज्ञान स्कूल से 12वीं पास की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए पासआउट किया है। हिमानी ने मास्टर्स जेएनयू से किया है। हिमानी के पिता इंद्रजीत ने बताया कि उनकी बेटी ने जेएनयू से पीएचडी और एमए की परीक्षा में टॉप की है।

पिता किसान और मां गृहणी हैं
हिमानी के पिता इंद्रजीत किसान हैं और उनकी माता गृहणी हैं। हिमानी के पिता ने बताया कि उनका परिवार काफी साधारण है। खेती-बाड़ी करके उन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण किया। उनकी बेटी ने आज उनका नाम रोशन कर दिया है। एक बाप के लिए इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है?

हिमानी दो भाई-बहन हैं। जिसमें हिमानी की छोटी बहन और उसका एक बड़ा भाई है, जो राजस्थान में बैंक अफसर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने जेएनयू हॉस्टल में रहकर बिना किसी कोचिंग के पढ़ाई की। आज आईएएस बन गई हैं।

अन्य खबरें