दुःखद : शादी का वादा कर गर्लफ्रैंड ने जानिये कैसे दिया था धोखा, दुःखी बीटेक कर रहे छात्र ने किया था सुसाइड 

Tricity Today | मृतक बीटेक का छात्र



Greater Noida News: कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र के जनता फ्लैट में पौने दो माह पहले यूपी पुलिस की महिला दारोगा के बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। मृतक बीटेक का छात्र था।  इस मामले में महिला दारोगा ने अपने बेटे की महिला मित्र पर शादी का वायदा कर दो अन्य लड़कों से संपर्क रखकर धोखा देने व मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज जांच कर रही है। 

मथुरा-वृंदावन में तैनात म‌हिला दारोगा रेखा शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उनका बेटा राहुल शर्मा ग्रेटर नोएडा में रहकर नॉलेज पार्क स्थित यूनाइटेड कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च से बीटेक की पढ़ाईकर रहा था। 19 अगस्त को रेखा शर्मा को सूचना मिली थी कि राहुल शर्मा ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। रेखा शर्मा का कहना है कि बेटे के मौत की सूचना पाकर वह काफी परेशान हो गई थीं। इसके चलते एफआईआर नहीं दर्ज करा पाई थीं। अब उन्होंने पुलिस को बताया है कि राहुल ने उन्हें व अपने भाई शानू और मामा पुनीत शर्मा को बताया था कि अलग-अलग जगह किराये पर रहने के दौरान एक अन्य कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा परिधि से उसकी दोस्ती हो गई थी। आरोप है कि परिधि ने राहुल को शादी का प्रस्ताव देकर उससे एक अंगूठी, झुमकी, पायल खरीदवा ली थी। इस दौरान राहुल को जानकारी मिली कि उसकी दोस्त अमन और साहिल नाम के युवकों से भी बात करती है और उसकी दोस्ती है। 

इसको लेकर जब राहुल ने विरोध किया तो परिधि ने कहा कि अमन और साहिल उसके ऊपर अधिक रुपये खर्च करते हैं। यह कहकर छात्रा ने राहुल से अभद्रता भी की। सात जुलाई को राहुल से परिधि ने मुलाकात की और जाते समय राहुल का आईफोन चुराकर ले गई। यह आईफोन क्रेडिट कार्ड से किश्तों पर राहुल ने खरीदा था। एक महीने बाद राहुल के फोन वापस मांगने पर छात्रा ने कहा कि उसने बेच दिया है। राहुल ने परिधि को शादी का वायदा याद दिलाते हुए अपने साथ वापस लाने का प्रयास किया लेकिन वह राहुल को नहर में कूदकर या फंदा लगाकर जान देने के लिए उकसाने लगी। कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें