Greater Noida News : आईटीई के तहत बच्चों के एडमिशन स्कूल में नहीं करने वाले स्कूलों पर अब गाज गिरेगी। शिकायत मिल रही है कि गौतमबुद्ध नगर के काफी प्राइवेट स्कूल आरटीई के तहत बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं दे रहे हैं। सरकार के आदेश के बावजूद भी पालन नहीं किया जा रहा है। अब ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरटीई के तहत स्कूल में एडमिशन नहीं करने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करते हुए यह भी पूछा गया है कि तुम्हारी मान्यता को रद्द क्यों नहीं किया जाए? आपको बता दें कि आपके पसंदीदा न्यूज़ वेबपोर्टल 'ट्राईसिटी टुडे' ने इस मुद्दे को काफी गंभीरता से उठाया था।
स्कूलों को होगा नोटिस जारी
जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि आरटीई के तहत चयनित बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला नहीं मिलने की शिकायत लगाता आ रही है। अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन लोगों ने ना ही केवल शिक्षा का अधिकार छीना है, बल्कि शासन के आदेशों का पालन भी नहीं किया है। कुछ स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। अगर नोटिस जारी होने के बावजूद भी इन बच्चों को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन नहीं मिलता है तो इनकी मान्यता रद्द की जाएगी। इसके अलावा कुछ स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
18,029 छात्रों के एडमिशन होंगे
शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1140 स्कूलों में आईटीई के तहत 18,029 छात्रों का एडमिशन होने हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सूची भी जारी कर दी है कि किस स्कूल में कितने बच्चों का एडमिशन होगा। शासन द्वारा आदेश देने के बावजूद भी प्राइवेट स्कूल मनमानी कर रहे हैं और बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं दे रहे हैं। अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
4 दिन पहले 'ट्राईसिटी टुडे' ने की थी खबर प्रकाशित
आपको बता दें कि आपके पसंदीदा न्यूज़ वेब पोर्टल 'ट्राईसिटी टुडे' ने इस मामले को काफी गंभीरता से उठाया था। 4 दिन पहले हमारे पास एक शिकायत आई थी। जिसमें बताया गया था कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल आरटीई के तहत बच्चों का एडमिशन नहीं दे रहा है। यह शिकायत एक बच्ची के पिता ने दी थी। खबर लिखे जाने के बाद अब शिक्षा विभाग ने इस मामले में एक्शन लिया है। बच्ची के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी को फ्लोरेंस स्कूल में एडमिशन नहीं दिया जा रहा है और स्कूल मनमानी कर रहा है। इस मामले में जल्द ही शिक्षा विभाग फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल से जवाब तलब कर सकता है।