ग्रेटर नोएडा का मुद्दा : फिर ठप पड़ी प्राधिकरण की मोटर, कई सेक्टरों में खड़ी हुई पानी की समस्या

Google Photo | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर में दोबारा से पानी की कीमत शुरू हो गई है। सोमवार को ईटा-1 सेक्टर में पानी की मोटर बंद हो गई, जिसकी वजह से काफी सेक्टरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में हजारों लोगों के ऊपर पानी का संकट पैदा हो गया है। मोटर नहीं चलने की वजह से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। इसकी शिकायत शहर के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से की है। 

इन सेक्टरों के हजारों लोग परेशान
डेल्टा-1 सेक्टर के अध्यक्ष ऋषि पाल ने बताया कि उनके सेक्टर में पानी की काफी ज्यादा समस्या है। पता चला है कि ईटा-1 सेक्टर में लगी पानी की मोटर बंद हो गई। जिसकी वजह से समस्या पैदा हुई। खासतौर पर डेल्टा-1, डेल्टा-2 और डेल्टा-3 मे पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इन सेक्टरों में हजारों लोग रहते हैं। 

ग्रेटर नोएडा शहर पर किसी का ध्यान नहीं
इस मामले में शहर के लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में पानी की समस्या काफी ज्यादा है। इस पर प्राधिकरण को ध्यान देना चाहिए। रोजाना कही ना कही पानी की समस्या पैदा होती रहती है। सबसे ज्यादा बुरा हाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है। वहां पर तो हाहाकार मचा हुआ है। वहां पर तो लोग एक-एक बूंद पानी को तरस जाते हैं।

अन्य खबरें