अच्छी खबर : यमुना प्राधिकरण की एनआरआई टाउनशिप में 10 जून तक मिलेगी बिजली, रजिस्ट्री भी होगी

Tricity Today | Yamuna Authority



Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित एनआरआई टाउनशिप में रहने का इंतजार कर रहे आवंटियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी 10 जून तक एनआरआई सिटी में बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी और वहीं आवंटियों की रजिस्ट्री भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने रास्ता निकाला है।

सीईओ ने निकाला रास्ता
आवंटियों ने रजिस्ट्री कराने और बिजली की मांग को लेकर शुक्रवार को एनआरआई टाउनशिप यमुना प्लॉट एसोसिएशन के सदस्यों ने सीईओ से मुलाकात की थी। सीईओ ने आवंटियों को भरोसा दिलाया कि आवंटी बिल्डर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) लेकर आ जाएं, बाकी प्राधिकरण रास्ता निकालकर आवंटियों की रजिस्ट्रेशन शुरू करा देगा। अभी 504 आवंटियों की रजिस्ट्री बाकी है। यमुना प्राधिकरण के इस कदम से लंबे समय से इंतजार कर रहे आवंटियों को राहत मिलेगी और वे अपने घरों में रहने लगेंगे।

अन्य खबरें