ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना : 28.05 किमी लंबी मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य शुरू, प्रमुख आठ सड़कों पर ध्यान केंद्रित

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



Gurugram News : गुरुग्राम में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में तेजी आने की संभावना है। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने सड़कों के विकास कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। जीएमआरएल ने विशेष रूप से उन प्रमुख आठ सड़कों पर ध्यान देने की बात की है, जो मेट्रो कॉरिडोर के बीच में आती हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सड़क विकास योजनाएं मेट्रो रेल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएं। इसके अलावा, जीएमडीए के बख्तावर चौक और रेजांगला चौक पर अंडरपास निर्माण की योजना है, ताकि इन क्षेत्रों में अधिक जगह का उपयोग हो सके।

आठ अक्टूबर के बाद आएगी लंबित कार्यों में तेजी 
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक 28.05 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर निर्माण कार्य शुरू किया है। इस परियोजना में सड़क, सीवर, और बिजली की लाइनों को हटाने की योजना बनाई जा रही है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि आठ अक्टूबर के बाद चुनाव आचार संहिता खत्म होने से लंबित कार्यों में तेजी आएगी। इसमें प्रमुख रूप से डिटेल डिजाइन बनाने के लिए एजेंसी को काम आवंटित करना शामिल है। जीएमआरएल ने सभी संबंधित विभागों से कहा है कि वे मेट्रो कॉरिडोर में आने वाली सड़कों के विकास कार्यों की जानकारी साझा करें।

अंडरपास और फ्लाईओवर के निर्माण से पहले जीएमआरएल को दी जाएगी जानकारी
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि सभी सड़क विकास योजनाएं मेट्रो परियोजना को ध्यान में रखकर तैयार की जानी चाहिए। विभिन्न विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे अंडरपास और फ्लाईओवर के निर्माण से पहले जीएमआरएल को सूचित करें। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मेट्रो पिलर्स और अन्य बुनियादी ढांचे का ध्यान रखा जाए। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार साइबर सिटी से सेक्टर 55 तक मास्टर रोड पर अंडरपास और रैपिड मेट्रो के काम चल रहे हैं, जो ओल्ड मेट्रो परियोजना में भी लागू किए जा सकते हैं।

यह हैं आठ प्रमुख सड़के
मेट्रो कॉरिडोर के तहत आठ प्रमुख सड़कों में राव गजराज सिंह मार्ग, मेजर सुशील आइमा मार्ग, कार्टरपुरी मार्ग, रेजांगला रोड और अन्य शामिल हैं। इसके अलावा इस परियोजना के तहत 34 से अधिक अन्य सड़कों का भी विकास किया जाएगा। इनमें सेक्टर 29, भगवान महावीर मार्ग, संतोष यादव मार्ग और सोहना हाईवे जैसे प्रमुख मार्ग शामिल हैं। जीएमआरएल की कोशिश है कि सभी विकास कार्यों को एक समन्वित तरीके से किया जाए, ताकि मेट्रो निर्माण में कोई रुकावट न आए। 

यह होंगे प्रमुख स्टेशन
गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक का मुख्य गलियारा 26.65 किलोमीटर लंबा होगा। जबकि बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 किलोमीटर की अतिरिक्त लाइन शामिल है। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 27 स्टेशन विकसित किए जाएंगे, जो शहर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ेंगे। मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर यह लाइन सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक और सेक्टर-48 से होकर गुजरेगी। इसके बाद यह सेक्टर-72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-6 और सेक्टर-10 होते हुए आगे बढ़ेगी। इसके अलावा सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-7, और सेक्टर-4 को भी मेट्रो द्वारा जोड़ा जाएगा। अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों में अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, और पालम विहार एक्सटेंशन शामिल हैं। इसके साथ ही, उद्योग विहार फेज-4 और फेज-5, तथा अंत में साइबर सिटी तक मेट्रो सेवा पहुंचेगी। यह परियोजना न केवल यातायात को बेहतर बनाएगी, बल्कि गुरुग्राम की समग्र विकास योजनाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अन्य खबरें